Digital दक्ष शिक्षक बनने के लिए विडियो कैसे अपलोड करें ?

Digital दक्ष शिक्षक बनने के लिए विडियो कैसे अपलोड करें ?

RKSMBK प्रोग्राम के तहत बनें डिजिटल दक्ष शिक्षक


राज्य के बहुत से शिक्षक जो आनंददाई शिक्षण के सिद्धांत पर गतिविधि आधारित शिक्षण कराते हैं, उनके वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपलब्ध भी है इन शिक्षकों के बेस्ट प्रैक्टिसेज का लाभ राज्य के सभी विद्यार्थियों / अन्य शिक्षकों को प्राप्त हो सके, इसके लिए "डिजिटल दक्ष शिक्षक" कार्यक्रम का आरंभ किया जा रहा है। जिसके तहत शिक्षक अपने 2 मिनट का वीडियो बनाकर निदेशालय भिजवाएंगे । 

"डिजिटल दक्ष शिक्षक" कार्यक्रम के उद्देश्य : 

1. सीखने की प्रक्रिया को आनंदमयी बनाने वाले शिक्षकों, नवाचारी तकनीक अपनाने वाले शिक्षकों के प्रयासों की पहचान करना।
2. ऑनलाइन कंटेंट निर्माण में दक्ष शिक्षकों के कंटेंट को विभागीय प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना । दक्ष शिक्षको द्वारा निर्मित यह वीडियो लाइब्रेरी RKSMBK टीचर्स एप, और विभाग के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध रहेगी।
3. विभाग के शिक्षकों द्वारा निर्मित उच्च गुणवत्ता के वीडियोज़ की लाइब्रेरी तैयार करना जिसका उपयोग विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य सभी शिक्षकों के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए एक संसाधन के रूप में किया जा सके
4. शिक्षकों को कक्षा में अध्ययन प्रक्रिया में सहयोग एवं विभाग के कार्यक्रमों की जानकारी हेतु विभागीय प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना ।

"डिजिटल दक्ष शिक्षक" कार्यक्रम कंटेंट निर्माण के लिए विषय वस्तु का चयन :

1. “राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम" कार्यक्रम हेतु उपलब्ध कार्य पुस्तिकाओं का कंटेंट |
2. पाठ्य पुस्तक की विषय सामग्री ।
3. विभाग की योजनाएं ( छात्रवृत्ति, एमडीएम, अन्य शिक्षा विभागीय योजनाएं इत्यादि) । 
4. विभाग के फ्लैगशिप कार्यक्रम (परिचयात्मक, सर्कुलर, आदेश आदि संबंध में) । 

"डिजिटल दक्ष शिक्षक" कार्यक्रम कंटेंट निर्माण के लिए कैटेगरी व ध्यातव्य बिन्दु :

वीडियो कंटेट निर्माण की मुख्यतः 3 कैटेगरी है
1. पहली कैटेगरी: दक्षता आधारित शिक्षण हेतु उचित गतिविधि उपयोग वीडियों ।
2. दूसरी कैटेगरी: गतिविधि आधारित शिक्षण संबंधी वीडियो
3. तीसरी कैटेगरी: विभागीय कार्यक्रमों के वीडियों
इन तीनों कैटेगरी में वीडियो कंटेंट निर्माण करते हुए जिन बातों का विशेष ध्यान रखा जाना है, वह निम्नानुसार है

1. पहली कैटेगरी: दक्षता आधारित शिक्षण हेतु उचित गतिविधि उपयोग वीडियो

O शिक्षक इस कैटेगरी के वीडियो के माध्यम से किसी भी दक्षता को पढ़ाने हेतु, गतिविधि का उपयोग करना सिखाये ।
● अवधि: 2 मिनट
● प्रथम 10 सेकंड में शिक्षक यह बताएंगे कि किरा दक्षता को पढ़ाया जा रहा है और इस वीडियो का उद्देश्य क्या है। जैसे "गणित विषय में भिन्न को समझाने के लिए किस गतिविधि का उपयोग करना रामझेंगे" एक उदाहरण हो सकता 
● आगे के 1 मिनट में शिक्षक समझाएगा कि गतिविधि के लिए कौन सी शिक्षण सामग्री की आवश्यकता है । उदाहरण के लिये इस गतिविधि मे हमें अलग-अलग आकार वृत, वर्ग, त्रिभुज, आदि की आवश्यकता है ।  ABL किट का भी प्रयोग कर सकते हैं।
० आगे के 1 मिनट में शिक्षक समझायेंगे कि वे किस प्रकार अपनी कक्षा में गतिविधि को क्रियान्वित करेंगे। वे अलग अलग सामग्री का प्रयोग करके स्क्रीन पर उदाहरण दे सकते हैं। 

2. दूसरी कैटेगरीः गतिविधि आधारित शिक्षण संबंधी वीडियो :

० इस कैटेगरी के वीडियो में शिक्षक द्वारा कक्षा-कक्ष में विद्यार्थियों को कैसे गतिविधि आधारित शिक्षण करवाना हैं का वीडियो बनाएंगे। इस वीडियों में कक्षा-कक्ष दृश्य दिखेगा। ● अवधि: 2 मिनट
O प्रथम 10 सेकंड में शिक्षक यह बताएंगे कि किस द दक्षता को पढ़ाया जा रहा है और इस वीडिया का उद्देश्य क्या है। उदाहरण के लिए "हिन्दी विषय में एकवचन बहुवचन को समझाने के लिए कैसे गतिविधि का उपयोग करना समझेंगे”।
O प्रथम 1 मिनट में शिक्षक विद्यार्थियों को गतिविधि के बारे में रामझायेंगे और उनके समक्ष गतिविधि की प्रदर्शन करेंगे।
० दूसरे मिनट में शिक्षक विद्यार्थियों के साथ मिलकर गतिविधि करवाएंगे और उसके माध्यम से दक्षता का समझायेंगे ।

3. तीसरी कैटेगरी: विभागीय कार्यक्रमों के वीडियों

● विभाग के कार्यक्रम / योजना ( छात्रवृति सामान्य अथवा फ्लैगशिप) को समझाने शाला दर्पण समस्या समाधान का वीडियों
अवधि: 2 मिनट
प्रथम मिनट में: विभागीय कार्यक्रम के बारे में संक्षिप्त व परिपूर्ण परिचय देना ।
दूसरे मिनट में:
● उक्त कार्यक्रम क्यों आवश्यक है ? ● क्या किया जाना है? ● दायित्व क्या है? तथा • इससे इंप्लीमेंट कैसे किया जाना है।

"डिजिटल दक्ष शिक्षक" कार्यक्रम हेतु वीड़ियों अपलोड करना :

"डिजिटल दक्ष शिक्षक" कार्यक्रम हेतु वीड़ियो शालादर्पण पोर्टल के माध्यम से अपलोड किया जायेगा । इस संबंध में शालादर्पण टीम द्वारा मोड्यूल तैयार किया जा रहा है जो शीघ्र ही शालादर्पण पोर्टल के RKSMBK टैब में उपलब्ध करवा दिया जाएगा | जिसकी जानकारी आपको शालादर्पण पोर्टल चैनल के माध्यम से उपलब्ध करवा दी जायेगी | आपसे निवेदन है की आप अपना वीडियो तैयार कर लें ताकि मोड्यूल लाइव होते ही वीडियो को तुरंत अपलोड किया जा सके |

"डिजिटल दक्ष शिक्षक" कार्यक्रम हेतु वीड़ियों चयन का आधार :

1. वीडियो तथा ऑडियो की क्वालिटी ।
2. शिक्षक की तकनीकी दक्षता ।
3. कंटेंट का प्रस्तुतीकरण ।
4. उद्देश्य की पूर्णता ।
5. विषय वस्तु की जानकारी ।
6. सृजनात्मक गतिविधि और अभिनव प्रयोगों के माध्यम से शिक्षण सक्षमता का उचित प्रदर्शन । 
7. रोचक और सरल गतिविधि आधारित शिक्षण विधि
8. उदाहरणों के उपयोग और कहानियों के जरिए अध्ययन को प्रोत्साहन 

सम्मान और पुरस्कार :

ऑनलाइन वीडियो लाइब्रेरी के सभी वीडियो को विभाग के सोशल मीडिया यूट्यूब चैनल, और विभिन्न अन्य प्लेटफार्मों पर प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे वे विभाग का चेहरा बन सकेंगे। o यह वीडियो RKSMBK एप पर अपलोड़ कर शिक्षकों के साथ साझा किये जायेंगे और सभी के प्रेरणा के स्त्रोत बनेंगे ।
● विभाग के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी विभाग के कार्यक्रमों / योजनाओं के वीडियों साझा किये जायेंगे।
● प्रत्येक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियों साझा करते समय, शिक्षक और उनके विद्यालय का नाम सोशल मीडिया प्रोफाइल आदि भी शेयर किया जायेगा। इस प्रकार, उनकी विशेष योग्यताओं से विद्यार्थी विभाग के अन्य शिक्षकगण, अधिकारीगण भी परिचित व लाभान्वित होंगे।
प्रदत्त निर्देशों के अनुरूप विभागीय नवाचार "डिजिटल दक्ष शिक्षक" कार्यक्रम हेतु अपने परिक्षेत्र के अधिक से अधिक शिक्षकों के वीडियों शालादर्पण के माध्यम से समयबद्ध भिजवाने हेतु अभिप्रेरित करें।