SSO प्रोफाइल में जनाधार नंबर कैसे चेंज करें ? How to change Janadhar in SSO profile !

SSO प्रोफाइल में जनाधार नंबर कैसे चेंज करें ? How to change Janadhar in SSO profile !

SSO प्रोफाइल में जनाधार नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया

प्यारे साथियों, नमस्कार ! आज की इस पोस्ट में हम SSO पोर्टल के प्रोफाइल सेक्शन में पहले से दर्ज जनाधार नंबर को हटाकर नए जनाधार नंबर अपडेट करने के बारे में जानेंगे. यदि हम एक बार SSO प्रोफाइल में जनाधार नंबर दर्ज कर देते हैं तो इसे बदला नहीं जा सकता है. क्योंकि यह अन-एडिटेबल होता है, अर्थात् इसमें एडिट ऑप्शन अवेलेबल नहीं होता है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हाल ही राजस्थान सरकाए की RGHS एवं चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीयन के लिए हम में से कई साथियों ने नए जनाधार के लिए आवेदन किया था. ऐसी स्थिति के कारण अब हमारी SSO प्रोफाइल में पहले से अपडेट जनाधार को हटाकर नया जनाधार नंबर अपडेट करना आवश्यक हो गया है. तो आइए जानते हैं SSO प्रोफाइल में जनाधार नंबर चेंज करने की प्रक्रिया के बारे में...

SSO प्रोफाइल में आधार एवं जनाधार नंबर एक बार अपडेट करने के बाद यह अन-एडिटेबल हो जाता है. इस कारण से इसमें परिवर्तन करना यूजर स्तर पर संभव नहीं होता है. इसके लिए हमें SSO हेल्पडेस्क की सहायता लेनी होगी. हमें helpdesk.sso@rajasthan.gov.in पर मेल भेजना होगा. मेल कुछ इस तरह से लिखा जाएगा 

To : helpdesk.sso@rajasthan.gov.in
Subject : To replace Janadhar ID in my SSO Profile


Dear sir / ma'am !
My SSO ID is RJXXXXXXXXXXXXXX.
This SSO ID is updated by a wrong janadhar ID 69XXXXXXXX.
While my New Janadhar ID is  96XXXXXXXX.
As you know, the janadhar ID field in profile section is un-editable.
So please update my profile with new janadhar ID 96XXXXXXXX

My Details :
Name : CCE Guru
Mobile No. : 63756XXXXX
E-mail : guru.cce@gmail.com
SSO ID :  RJXXXXXXXXXXXXXX
Department : Education Department (If Any)

My Adhar and Janadhar IDs are attached with this mail.Please make this change as soon as possible.
Thanks & Regards

यहाँ ऊपर दिए गए ई-मेल ड्राफ्ट में लाल रंग में प्रदर्शित विवरण आपका खुद का लिखा जाएगा. आप नीचे दिए गए "ई-मेल कॉपी करें" बटन पर क्लिक करके भी इस ड्राफ्ट को कॉपी कर सकते हैं.
  हमें अपने आधार कार्ड एवं जनाधार कार्ड की फोटो / स्कैन्ड कॉपी को भी इस मेल के साथ अटैच करना होगा. तथा  इसके बाद इसे helpdesk.sso@rajasthan.gov.in पर मेल करें. मेल करने के एक-दो दिन में आपको SSO हेल्पडेस्क की तरफ से जवाब मिल जाएगा. 👇👇👇👇👇

✅ अब आप अपनी SSO प्रोफाइल में नयी जनाधार ID अपडेट कर सकेंगे.
✅ इस उपयोगी जानकारी को अपने ग्रुप्स में शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
✅ यदि आप ऐसी उपयोगी जानकारी अपने व्हाट्सएप ग्रुप में प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नंबर को ऐड करें.
✅ यदि आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक कीजिए.