राज्य के समस्त शिक्षकों को इस ऑनलाइन वेबिनार में शामिल होना होगा
शिक्षक मंच अध्यापकों के लिए "शैक्षिक समस्या-समाधान" हेतु एक प्लेटफोर्म है | इस मंच के माध्यम से गुरुजन "राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम" कार्यक्रम के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं को पटल पर रख सकेंगे तथा शंकाओं का निवारण हो सकेगा | अध्यापकों की शैक्षिक समस्याओं के समाधान हेतु वेबिनार की संपूर्ण श्रृंखला प्रस्तावित है, जिसमें से यह प्रथम भाग है | सत्र का आयोजन 📆 दिनांक 22-09-2022 को ⏰ अपराह्न 4:00 से 5:00 बजे तक किया जाएगा । जिसमें समस्त शिक्षकों को जुड़ना आवश्यक होगा |
कृपया फीडबैक फॉर्म अवश्य भरें !
RKSMBK के उपलक्ष में शिक्षक मंच की "शैक्षिक समस्या-समाधान" कार्यशाला में कृपया सत्र समाप्त होने तक बने रहें... इस वेबिनार से जुड़ने के लिए निम्नांकित "Play" बटन पर क्लिक करें 👇
प्रिय शिक्षकों ! आपको अगले वेबिनार में जिस पहलू को शामिल किया जाना है उसका सुझाव देने और अपना प्रश्न पूछने के लिए निम्नांकित Live चैट में लिखें 👇
Social Plugin