बेहतर शिक्षक के लिए RKSMBK एप
शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार के द्वारा शिक्षकों की सुविधा के लिए तथा "राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम" कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु RKSMBK App लॉन्च किया गया है | इस एप के माध्यम से शिक्षकों को दैनिक आधार पर टास्क मिलेंगे जिसे कि अध्यापक जी को पूरा करना होगा | एक टास्क पूरा करने के बाद ही अगला टास्क खुलेगा जो कि अगले दिन पूरा किया जा सकेगा |
RKSMBK App राजस्थान के शिक्षा विभाग का एक महत्वाकांक्षी एप है जिससे शिक्षक के दैनिक अध्यापन को जोड़ा जा सकेगा | फिलहाल के लिए इसे केवल समूहीकरण और कार्यपुस्तिका संबंधित कार्य के लिए ही प्रयोग किया जा रहा है किन्तु निकट भविष्य में इसे और भी अधिक पावरफुल बनाया जाएगा |
RKSMBK App कैसे डाउनलोड करें :
शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर लॉन्च किया गया RKSMBK App गूगल के एप स्टोर यानी कि प्ले स्टोर पर उपलब्ध है | हर शिक्षक का साथी कहे जाने वाले इस RKSMBK App को डाउनलोड करने के लिए निम्नांकित "इंस्टॉल करें" बटन पर क्लिक करें |
अब आप प्लेस्टोर पर पहुँच जायेंगे |
"Install" पर क्लिक करके एप को इनस्टॉल करें |
एप इनस्टॉल होने के बाद "Open" पर क्लिक करके एप को खोलें |
लॉग इन कैसे करें ?
एप की स्क्रीन पर बने हरे रंग के बटन "लॉग इन करें" पर क्लिक करें |
लॉग इन करने के लिए अपनी सात अंकों की शालादर्पण स्टाफ ID लिखें |
अब ओटीपी प्राप्त करें बटन पर क्लिक करें |
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा |
यदि गलत शालादर्पण स्टाफ ID दर्ज कर दी गयी हो तो कृपया आईडी बदलें पर क्लिक करें और सही शालादर्पण स्टाफ ID दर्ज करें |
दिए गए बॉक्स में चार अंकों का OTP भरें और "ओटीपी सबमिट करें" बटन पर क्लिक करें
आपका लॉग इन सफलतापूर्वक हो गया है | इसी के साथ 20 कॉइन आपके खाते में जमा हो जायेंगे |
मेडल्स और सिक्के :
RKSMBK एप का उपयोग करने पर कई प्रकार के मेडल्स और कॉइन प्राप्त होंगे |
जैसे कि यदि आपने बेसलाइन असेसमेंट की एंट्रीज़ पूरी कर ली है तो लॉग इन करते ही आपको इस बाबत मैडल प्राप्त हो जाएगा |
इसके बाद आप "आगे बढ़ें" पर क्लिक करें |
अब आपको आज की टास्क उपलब्ध हो जायेगी |
RKSMBK टास्क कैसे पूरी करें ?
जैसे कि आपको पहली टास्क मिली विद्यार्थी समूहीकरण कार्य पूरा करने की |
इसके लिए ब्रिज कार्यक्रम में बनाए गए समूहों के आधार पर विद्यार्थियों को बिठाकर उनकी फोटो खींचकर अपलोड की जानी है |
विद्यार्थी समूहीकरण पूरा करने के लिए "तस्वीर खींचें" पर क्लिक करें |
अब आपको तस्वीर खींचने से पहले एप को इस बाबत अनुमति प्रदान करनी है |
अब RKSMBK एप इस कार्य के लिए पूर्णत: तैयार है |
स्क्रीन पर दो ऑप्शन होंगे - पहला फोटो खींचने का और दूसरा फोटो अपलोड करने का |
आप सीधे ही फोटो खींचकर अपलोड करें |
अपलोड करते ही आपकी स्क्रीन पर बधाई सन्देश प्राप्त हो जाएगा |
और नया मैडल भी प्राप्त हो जायेगा |
इसी प्रकार से आपको आगे से आगे प्रतिदिन की टास्क मिलती जायेंगी तथा आप RKSMBK एप पर लगातार कार्य करते रह पायेंगे |
Social Plugin