B.Sc. Nursing में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू 12वीं पास अभ्यर्थी कर सकेंगे Online Apply

B.Sc. Nursing में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू 12वीं पास अभ्यर्थी कर सकेंगे Online Apply

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर ने जारी किया Notification, मेडिकल लाइन में करियर बनाने का शानदार अवसर


वे विद्यार्थी जो चिकित्सा सेवा क्षेत्र में अमानी सेवाएँ देना चाहते हैं, बीएससी नर्सिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं | कई युवाओं के मन में MBBS करने का सपना होता है लेकिन पारिवारिक परिस्थिति अथवा अन्य कारणों से वे ऐसा नहीं कर पाते हैं | ऐसे में बीएससी नर्सिंग एक बेहद अच्छा विकल्प साबित हो सकता है | आइए जानते हैं इस करियर अवसर के बारे में...
पाठ्यक्रम के बारे में : इस पाठ्यक्रम का नाम नर्सिंग विज्ञान में स्नातक (B. Sc. Nursing) है | इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना है | यद्यपि अभी कक्षा 12 में अध्ययनरत विद्यार्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन प्रवेश परीक्षा के परिणाम से पूर्व कक्षा 12 का रिजल्ट प्राप्त कर लेना अनिवार्य होगा |
महत्वपूर्ण तिथियाँ :
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की दिनांक18.08.2022 (5.00 pm)
फीस जमा करवाने की अंतिम दिनांक 05.09.2022 (11.55 pm)
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक06.09.2022 (11.55 pm)
प्रवेश पत्र उपलब्ध होने की दिनांक N/A Click to Get Notified 🔔
प्रवेश परीक्षा की दिनांक सितंबर माह के अंतिम पखवाड़े में
फॉर्म, फीस की रसीद और संबंधित दस्तावेज कॉलेज में प्रवेश के समय जमा होंगे
प्रवेश शुल्क : अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 900 रुपये तथा अन्य अभ्यर्थियों को 1800 रूपए का शुल्क जमा करवाना होगा | यह शुल्क अहस्तांतरणीय होगा तथा किसी भी स्थिति में लौटाने योग्य नहीं होगा | यह भी दयां दें की फीस चुकाने पर लगने वाले चार्ज अलग से होंगे |
शैक्षणिक योग्यता : इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अंग्रेजी अनिवार्य / ऐच्छिक विषय के साथ वैकल्पिक विषय के रूप में भौतिक विज्ञान + रसायन विज्ञान + जीव विज्ञान विषयों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है | उपरोक्त वर्णित विषयों में कुल मिलाकर 45% प्राप्तांक होने चाहिए | अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 40% समेकित अंक निर्धारित किए गए हैं |
आयु सीमा : बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए आवेदक की आयु 31 दिसंबर 2022 को 17 वर्ष पूर्ण हो जानी चाहिए तथा 28 वर्ष से अधिक आयु भी नहीं होनी चाहिए | अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 1 जनवरी 1994 से 1 जनवरी 2006 के बीच का होना चाहिए | जन्म दिनांक का आधार अभ्यर्थी के कक्षा 10 उत्तीर्ण के प्रमाण-पत्र को माना जाएगा |
आरक्षण : इस प्रवेश पाठ्यक्रम में नियमानुसार आरक्षण देय होगा | इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कृपया विस्तृत विज्ञप्ति देखें |
सीटों की गणना : उपलब्ध कुल सीटों की 85% सीटें राजस्थान के अभ्यर्थियों के लिए हैं वहीं शेष 15% अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों हेतु उपलब्ध रहेंगी | प्रत्येक श्रेणी में कम से कम 50% सीटें महिला अभ्यर्थियों को आवंटित की जायेंगी |
प्रवेश परीक्षा : इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा का समय 2 घंटे होगा | परीक्षा ऑफलाइन ही आयोजित होगी जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे तथा पूर्णांक भी 100 ही होगा | जिनमें से 33 प्रश्न भौतिक विज्ञान + 33 प्रश्न रसायन विज्ञान + 34 प्रश्न जीव विज्ञान (प्राणी शास्त्र + वनस्पति शास्त्र) के होंगे | प्रत्येक सही जवाब के लिए 1 अंक मिलेगा तथा गलत जवाब के लिए न तो कोई अंक देय होगा और न ही अर्जित अंकों में से कोई अंक काटा जाएगा | अर्थात् इस परीक्षा में Negative Marking (नकारात्मक अंकन) नहीं होगा |

महत्वपूर्ण लिंक्स : 👇

प्रवेश विज्ञप्तिClick Here
Information BookletClick Here
महत्वपूर्ण दिशा निर्देश Click Here
प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रमClick Here
Online Apply LinkClick Here
नवीनतम सूचना 🔔 प्राप्त करेंClick Here