NPS से 25% आंशिक निकासी करें या नहीं? #NPS की 100% राशि किस प्रकार प्राप्त करें?

NPS से 25% आंशिक निकासी करें या नहीं? #NPS की 100% राशि किस प्रकार प्राप्त करें?

Save Tax, Smart Investment, High Return, Be Wealthy, Wealth Formula, Profit and Gain

सर्वे भवन्तु धनिन:, सर्वे सन्तु निरामयाः |
सर्वे सम्पत्ति पश्यन्तु:, मा कश्चित् निर्धनं भवेत्..
.
सतत् एवं व्यापक शिक्षा (सीसीई गुरु) समूह अपने नवाचारों की श्रृंखला में एक नया आयाम जोड़ते हुए प्रस्तुत करते है – “वित्तीय जागरूकता अभियान” | इस अभियान के तहत हम हमारे पाठकों के साथ बेहतरीन निवेश योजनायें, टैक्स कटौती के समीकरण एवं व्यक्तिगत वित्तीय योजनायें प्रस्तुत करेंगे जिससे कि आप वित्तीय उन्नति को प्राप्त कर सकें | 
वित्तीय जागरूकता की इस कड़ी में राष्ट्रीय पेंशन योजना से आंशिक निकासी एवं अकाउंट क्लोज़र से जुड़ी कुछ बुनियादी जानकारियाँ साझा की जा रही है...
#Rajasthan में पुराने पेंशन नियमों के लागू हो जाने से अब कार्मिक जल्दी से जल्दी अपनी NPS की राशि को निकाल लेना चाहते हैं| कुछ कार्मिक जल्दबाजी में आंशिक रूप 25% की राशि को निकाल रहे हैं तो कुछ वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं| वहीं कुछ कार्मिक 100% राशि प्राप्त कर रहे हैं| जानिये इस संबंध में और भी ज्यादा 
#Rajasthan के कर्मचारियों के लिए #NPS Withdrawal
NPS से राशि की निकासी कब कर सकते हैं ?
अपने खाते की रिपोर्ट देखें 
आंशिक निकासी में लाभ है या प्री मेच्योर क्लोज़र में 
NPS से आंशिक राशि की निकासी का धन प्राप्त करें
अपने NPS अकाउंट से 100% राशि प्राप्त करें

अपने खाते की रिपोर्ट देखें :

सबसे पहले अपने NPS खाते में लॉग इन करें | इसके लिए दिए गए लॉग इन बटन पर क्लिक करें | अब नयी विंडो में अपने PRAN नंबर एवं पासवर्ड डालकर एवं कैप्त्चा भरकर लॉग इन करें | अब Demographic Changes टैब में FATCA Self Declaration पर क्लिक करें| भरा हुआ होने पर FATCA/CRS certification already done लिखा आएगा अन्यथा आपको FATCA Self Declaration भरकर ऑनलाइन ही सबमिट करना होगा | बिना FATCA Self Declaration के किसी भी प्रकार की निकासी संभव नहीं होगी|
अब Exit from NPS टैब में Initiate Withdrawal Request पर क्लिक करें| अब जो स्क्रीन प्रदर्शित होगी उसमें Total Valuation as on Date के सामने आपके अकाउंट में जमा कुल राशि प्रदर्शित होगी| या तो इसका स्क्रीनशॉट ले लें अथवा इस राशि को कागज़ पर लिख लें |

NPS से राशि की निकासी कब कर सकते हैं ?

पीएफआरडीए (एनपीएस के अंतर्गत निकास और आहरण) विनियम, 2015 के अनुसार अभिदाता निम्नलिखित परिस्थितियों में एनपीएस से निकास कर सकता हैः

सूपरैन्यूएशन पर : जब अभिदाता सूपरैन्यूएशन / 60 वर्षकी आयु प्राप्तकर लेता है तो उसे संचित पेंशन राशिमें से कम से कम 40% भाग का उपयोग वार्षिकीकी खरीदके लिए करना होगा जो उसे एक नियमित मासिक पेंशन प्रदान करेगी। बाकि शेषनिधियोंका आरहरण एक मुश्तरूप में किया जा सकता है।
यदि कुल संचित पेंशन राशि 5 लाख रूपएया उससे कम है तो अभिदाता 100% राशिके एक मुश्त आहरणके विकल्प का चयन कर सकता है।
समय पूर्व निकास: एनपीएस से समय पूर्व निकास (सूपरैन्यूएशन/60 वर्षकी आयु प्राप्त करने से पूर्व निकास) के मामलेमें अभिदाताको संचित पेंशन निधिके कम से कम 80 भाग का उपयोग वार्षिकीकी खरीदके लिए करना पड़ेगा जो उसे नियमित मासिक पेंशन प्रदान करेगा। शेष राशिका आहरण एक मुश्त रूपमें किया जा सकता है। हालांकि, आप केवल 5 वर्ष पूरे करने पर भी एनपीएससे निकास कर सकते है।
यदि कुल राशि 2.5 लाख रूपए या उससे कम है तो अभिदाता 100% राशिके एक मुश्त आहरणके विकल्प का चयन कर सकता है।
अभिदाताकी मृत्यु होने पर – समग्र संचित पेंशन निधि (100%) का भुगतान अभिदाताके नामिति/कानूनी हकदार को कर दिया जाएगा।

NPS से आंशिक राशि की निकासी का धन प्राप्त करें :

25% की राशि की निकासी के लिए Transact Online टैब में Withdrawal मेन्यु में Partial Withdrawal from Tier 1 पर क्लिक करें | 
यहाँ पर आपका PRAN नंबर लिखा आएगा| अब सबमिट पर क्लिक करें | अब Precentage में 25 चुनें |
Reason में निकासी का कारण चुनें और सबमिट करें |
अब समस्त डिटेल्स देखें और Confirm बटन पर क्लिक करें|
अब घोषणापत्र को टिक्क लगाकर स्वीकार करें और Online Bank Account Verification पर क्लिक करें |
Success का मेसेज दिखने पर OK पर क्लिक करें |
अब Confirm पर क्लिक करें | 
अब आधार आधारित OTP से वेरीफाई करें और फाइनल सबमिट करें |
आपको SMS और इमेल पर अलग-अलग OTP मिलेंगे दोनों को वेरीफाई करना आवश्यक है |
अब Final सबमिट कर दें, आपकी रिक्वेस्ट सफलता पूर्वक सबमिट हो गयी है | अगले 5 कार्यदिवसों में यह राशि आपके बैंक खाते में पहुँच जायेगी |

अपने NPS अकाउंट को बंद कर 100% राशि प्राप्त करें

Exit from NPS टैब में Initiate Withdrawal Request पर क्लिक करें| अब जो स्क्रीन प्रदर्शित होगी उसमें Total Valuation as on Date के सामने आपके अकाउंट में जमा कुल राशि प्रदर्शित होगी| यदि यह राशि 2,50,000 से कम है तो आप 100% राशि प्राप्त कर पायेंगे | (नोट: जब तक राजस्थान सरकार द्वारा ऑफिसियल नॉटीफिकेशन प्राप्त नहीं होता तब तक कृपया यह प्रयास नहीं करें | इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे)
अब आप Withdrawal due to* में Pre Mature Exit Select करें तथा OK पर क्लिक करें| अब Lump-Sum and ASP Withdrawal को सेलेक्ट करें |
Date of Resignation/Exit: * में 31/03/2022 भरें | Towards Withdrawal (in %) * में 100 लिखें |
अब सबमिट पर क्लिक करें |
अब समस्त डिटेल्स देखें और Confirm बटन पर क्लिक करें|
अब घोषणापत्र को टिक्क लगाकर स्वीकार करें और Online Bank Account Verification पर क्लिक करें |
Success का मेसेज दिखने पर OK पर क्लिक करें |
अब Confirm पर क्लिक करें | 
अब आधार आधारित OTP से वेरीफाई करें और फाइनल सबमिट करें |
आपको SMS और इमेल पर अलग-अलग OTP मिलेंगे दोनों को वेरीफाई करना आवश्यक है |
अब Final सबमिट कर दें, आपकी रिक्वेस्ट सफलता पूर्वक सबमिट हो गयी है | अगले 5 कार्यदिवसों में यह राशि आपके बैंक खाते में पहुँच जायेगी|
वैधानिक चेतावनी : कृपया ध्यान दें कि उक्त जानकारी सीसीई गुरु द्वारा विभिन्न स्त्रोतों, आलेखों, पुस्तकों के अध्ययन के उपरांत सार स्वरुप प्रस्तुत की गयी है, लेकिन भारतीय आयकर विभाग द्वारा जारी किए गए नियम एवं उपबंध ही अंतिम रूप से मान्य होंगे | हम अनुशंषा करते हैं कि आप उक्त नियमों को भलीभांति जानकर ही वित्तीय कदम उठायें |